बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः करोड़ों की लागत से बने पुल के एक हिस्से में आई दरार, अभी नहीं हुआ है उद्घाटन - राजेन्द्र चौक

शहर के विकास के लिए यह पुल बहुत जरूरी है. जब यह पुल नहीं था तो लोग घंटों यहां जाम में फंसे रहते थे. समाज सेवी और जनप्रतिनिधि के कई सालों की मांग के बाद इसका निर्माण कराया गया.

khagaria
khagaria

By

Published : Feb 6, 2020, 7:05 AM IST

खगड़ियाःशहर के बीचों बीच बने ओवर ब्रिज के काम पर पर उद्घाटन से पहले ही सवाल उठने लगे हैं. खगड़िया को तीन हिस्सों से जोड़ने वाली यह पुल 93 करोड़ की लागत से बनाई गई है. लेकिन इस नवनिर्मित पुल में दरार आनी शुरू हो गई है. इससे पुल बनाने वाली कंपनी पर सवाल उठने लगे हैं.

शहर के विकास के लिए यह पुल बहुत जरूरी है. जब यह पुल नहीं था तो लोग घंटों यहां जाम में फंसे रहते थे. समाज सेवी और जनप्रतिनिधि के कई सालों की मांग के बाद इसका निर्माण कराया गया.

करोड़ों की लागत से बने पुल के एक हिस्से में आई दरार

पुल के एक हिस्से में आई दरार
रेलवे ने इस्कॉन कंपनी से इस पूल का निर्माण कराया है. यह पुल शहर को तीन हिस्सों कचहरी रोड, राजेन्द्र चौक और सन्हौली से जोड़ती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के एक हिस्से में कुछ दिन पहले से दरार आनी शुरू हो गई है. वहीं इसपर प्रशासन का कहना है कि यह दरार टेक्निकल है. इसे जानबूझ कर छोड़ा जाता है. इससे गर्मी के दिनों ज्यादा धूप से सड़क फटने का डर नहीं होता.

पुल में आई दरार

अप्रोच पथ का काम बाकी
पुल में अभी भी अप्रोच पथ का काम बाकी है. इसके लिए आसपास के घरों को तोड़ना है. सरकार से इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है और मुआवजे का पैसा भी आ चुका है. डीएम अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुल में दोबारा से काम किया जाएगा. इस बार कंपनी पूरा काम करके जिला प्रशासन को हैंडओवर करेगी तब पूल का उद्घाटन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details