खगड़िया: देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, खगड़िया जिले में भी हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. जिले के जेएनकेटी मैदान मेंजिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी की ओर से स्वतंत्रता सेनानी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही कई मनमोहक झांकियां भी निकाली गई.
खगड़िया में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस, DM अनिरुद्ध कुमार ने किया झंडोत्तोलन - देश में देशभक्ति की लहर
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के सभी वरीय अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. स्थानीय विधायक पूनम यादव और जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने सभी स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया.
स्वतंत्रता सेनानी को किया सम्मानित
बता दें कि 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेएनकेटी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी वरीय अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे मौजूद रहे. वहीं, स्थानीय विधायक पूनम यादव और जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने सभी स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया.
देश में देशभक्ति की लहर
71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान जिलाधिकारी के अलावा सारे अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जहां हर तरफ देश में देशभक्ति की लहर देखी जा रही है.