बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः बासा से 68 कार्टन विदेशी शराब बरामद

शराब की तस्करी कर रहे लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजाराम यादव की पहले भी शराब की तस्करी में संलिप्तता रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

khagaria
khagaria

By

Published : Jun 8, 2020, 1:41 PM IST

खगड़ियाः बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है. जिले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचायत के कुम्हरचक्की गांव का है. जहां से पुलिस ने 68 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुम्हरचक्की गांव के राजाराम यादव के बासा पर शराब के कुछ अवैध कारोबारी गाड़ी से शराब को उतार रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर घेराबंदी की. पुलिस ने बासा से लगभग 612 लीटर शराब जब्त किया है.

विदेशी शराब बरामद

पहले भी तस्करी में रही है संलिप्तता
वहीं, शराब की तस्करी कर रहे लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजाराम यादव की पहले भी शराब की तस्करी में संलिप्तता रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शराब तस्करी का धंधा जारी
बता दें कि बिहार में आए दिन शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. शराब बंदी के कई साल बीत जाने के बाद भी शराब तस्करी का धंधा जारी है. पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कसने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details