खगड़िया: उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. यहां के लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. खगड़िया में भी बाढ़ की स्थिति भयावह है. हजारों लोग घर से बेघर हो गए हैं.
कोसी और बागमती नदी उफान पर बह रही हैं. दोनों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इससे जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं. जिले में अब तक 7 प्रखंड की 21 पंचायत प्रभावित हो चुका है. बाढ़ प्रभावित 21 पंचायत के 67 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. खगड़िया के मानसी प्रखंड के हियादपुर गांव कोसी और बागमती के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है. सैकड़ो परिवार घर से बेघर हो हो गए हैं.