बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में कोसी और बागमती का तांडव, बाढ़ से 67 गांव प्रभावित - Mansi Block of Khagaria

खगड़िया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग खाने के लिए मोहताज हैं, तो दूसरी तरफ पशुओं के लिए चारा तक उपलब्ध नहीं है. यहां एक साथ कई समस्याएं शुरू हो गई हैं.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : Jul 25, 2020, 2:10 AM IST

खगड़िया: उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. यहां के लोगों की जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को खाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. खगड़िया में भी बाढ़ की स्थिति भयावह है. हजारों लोग घर से बेघर हो गए हैं.

पेश है रिपोर्ट


कोसी और बागमती नदी उफान पर बह रही हैं. दोनों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. इससे जिले के कई गांव प्रभावित हुए हैं. जिले में अब तक 7 प्रखंड की 21 पंचायत प्रभावित हो चुका है. बाढ़ प्रभावित 21 पंचायत के 67 गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. खगड़िया के मानसी प्रखंड के हियादपुर गांव कोसी और बागमती के पानी से पूरी तरह से डूब चुका है. सैकड़ो परिवार घर से बेघर हो हो गए हैं.

बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोग

'बाढ़ से कई समस्याएं सामने आ गई हैं'

हियादपुर गांव और सहुरी गांव के लोगों ने बताया कि बाढ़ से कई समस्याएं सामने आ गई हैं. लोग खाने के लिए मोहताज हैं. पशुओं के लिए भी चारा नहीं है. बाढ़ के पानी के साथ- साथ कई तरह के जहरीले जानवर आ रहे हैं. बीमार लोग डॉक्टर के पास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. हालांकि जिला प्रसाशन के तरफ से इन दो गांवो के लगभग 150 परिवार के लिए 4 नाव उपलब्ध कराया है. लेकिन 4 नाव आने जाने के लिए कम पड़ रहे हैं. वहीं, खाने और रहने के लिए प्रशासन के तरफ से बाढ़ राहत शिविर भी लगाया गया है. बाढ़ राहत शिविर में अभी दोनों गांव के लगभग 200 लोग प्रतिदिन रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details