बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस और पिकअप की टक्कर में एक की मौत 6 गंभीर रूप से जख्मी - Bus crash on nh31

खगड़िया के मानसी थाना इलाके के ठाठा गांव के पास बस और पिकअप की टक्कर हो गई. इसमें पिकअप के ड्राइवर की मौत हो गयी. बस पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना मानसी व महेशखुंट के बीच एनएच 31 पर ठाठा गांव के समीप की बतायी जाती है.

हादसा
हादसा

By

Published : Jan 11, 2021, 4:27 AM IST

खगड़ियाः जिले के मानसी थाना इलाके के ठाठा गांव के पास बस और पिकअप की टक्कर हो गई. इसमें पिकअप ड्राइवर की मौत हो गयी. बस पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना मानसी व महेशखुंट के बीच एनएच 31 पर ठाठा गांव के समीप की बतायी जाती है.

यात्रियों से भरी थी बस

मिली जानकारी के अनुसार मानसी की तरफ से महेशखुंट की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन से टकरा गई. हादसे में पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की मौत हो गयी. साथ ही बस पर सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं.

घायलों को भेजा गया अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मानसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details