खगड़िया :जिले में बुधवार को चल रही तेज आंधी के बीच गंडक नदी में 27 लोगों से भरी नाव पलट गई. इसमें अबतक 6 लोगों के शव को बरामद किया गया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एकनिया में नाव पलट गयी. इस घटना में सात लोग तैरकर सुरक्षित निकल गए. वहीं बीस लोग अभी भी नदी में लापता बताए जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित जिले तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
खगड़िया : नाव डूबने की घटना में अब तक 6 शव बरामद, लापता को ढूंढने में लगी है NDRF की टीम - 6 dead body recover
हादसे में लापता लोगों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. वहीं बारिश के कारण सुरक्षा बलों को सर्च अभियान में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम में तेज आंधी और बारिश शुरू होने के कारण घटना घटित हुई है.
खगड़िया
बता दें कि हादसे में लापता लोगों को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण सुरक्षा बलों को सर्च अभियान में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आज शाम में तेज आंधी और बारिश शुरू होने के कारण घटना घटित हुई है. नाव में सवार लोग मानसी एकनिया दियरा, टीकारामपुर और मथार दियरा जा रहे थे.
'प्रशासनिक लापरवाही बना कारण'
- स्थानीय युवक अमृतलाल ने बताया कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते जिले में नौका दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिला प्रशासन द्वारा नावों के रजिस्ट्रेशन में शिथिलता बरती जा रही है. वहीं नाविकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती है. जिस कारण इलाके में आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
Last Updated : Aug 19, 2020, 8:36 PM IST