बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में कोरोना के 5 नए मामले की पुष्टि, कुल संख्या हुई 11 - coronavirus latest update Khagaria

कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं. जो हाल ही में राजस्थान और दिल्ली से लौटे थे.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : May 11, 2020, 2:21 PM IST

खगड़ियाःजिले में सोमवार को 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई. डीएम आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की.

राजस्थान और दिल्ली से लौटे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों में पाचों प्रवासी मजदूर हैं. जो हाल ही में राजस्थान और दिल्ली से प्रदेश लौटे थे. जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटीन सेंटर में रखा गया था. वहां बराबर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा था. इस दौरान कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया और सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती
डीएम ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से संसारपुर के ट्रेनिंग स्कूल में बनाए गए कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

प्रदेश में अभी तक कुल 721 मामले
बता दें कि खगड़िया सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के अभी तक कुल 721 मामले सामले आ चुके हैं. जिसमें से इलाज के बाद 354 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details