खगड़ियाःजिले में सोमवार को 5 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई. डीएम आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की.
राजस्थान और दिल्ली से लौटे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार नए संक्रमितों में पाचों प्रवासी मजदूर हैं. जो हाल ही में राजस्थान और दिल्ली से प्रदेश लौटे थे. जिसके बाद सभी को क्वॉरेंटीन सेंटर में रखा गया था. वहां बराबर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा था. इस दौरान कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया और सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.