बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदीजी ने भेजा है 5.50 लाख, नहीं करूंगा वापस'... अकाउंट में गलती से आ गए थे पैसे - बिहार लेटेस्ट न्यूज

ब‍िहार के खगड़िया में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक बैंक उपभोक्‍ता के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. उसे लगा कि पीएम मोदी ने ये रुपये उसके खाते में भेजे हैं. लिहाजा उसने पूरे पैसे खर्च कर दिए. बाद में मामला कुछ और ही निकला. पढ़ें पूरी खबर..

money came in bank account by mistake
money came in bank account by mistake

By

Published : Sep 14, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:49 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में बैंक से जुड़े एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. ग्रामीण बैंक (Grameen Bank) के एक खाताधारी के खाते (Bank Account) में गलती से साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. जिसके बाद उसने यह कह कर पैसा लौटाने से मना कर दिया कि, ये पैसे उसे पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी ने भेजे हैं. जिसके बाद, बैंक मैनेजर के आवेदन के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-ओवैसी का बड़ा आरोप, 'PM आवास योजना में 6 लाख लाभार्थियों में सिर्फ 10 ही मुसलमान'

बताया जा रहा है किग्रामीण बैंक की गलती के कारण बख्तियारपुर निवासी रंजीत राम के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए. बैंक को जब इस भूल का एहसास हुआ तो उन्होंने रंजीत दास से संपर्क किया और पैसे वापस करने की मांग की. लेकिन रंजीत ने पैसे वापस करने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, रंजीत ने कहा कि 'यह पैसे पीएम मोदी ने मेरे खाते में जमा करवाया है, इसलिए वापस नहीं करूंगा.'

देखें वीडियो

रंजीत राम के खाते में पैसे जाने के बाद बैंक के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक ने पैसे वापस करने के लिए उसे समझाने की बहुत कोशिश की. उसे बैंक की ओर से कहा गया कि, ये रुपये आपके नहीं हैं, आप वापस कर दें. लेकिन रंजीत राम ने यह कहकर उनकी बात नहीं सुनी कि यह पैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने सीधे उनके खाते में भेजा है, जिससे उसकी गरीबी दूर होगी.

इतना ही नहीं, बैंक की बात अनसुनी करते हुए रंजीत राम ने धोखे से सारे पैसे अकाउंट से निकाल कर खर्च भी कर दिए. बैंक को जब पता चला कि पैसे खाते से निकाल लिए गए हैं, तो बैंक अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. बार बार समझाने के बावजूद भी जब रंजीत राम ने पैसा लौटाने से साफ मना कर दिया तो मजबूरन ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा मानसी थाने में रंजीत राम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके आधार पर मानसी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जाता है कि, इस दौरान बैंक की ओर से रंजीत राम को रुपये वापस करने के संदर्भ में कई नोटिस भी भेजी गई, लेकिन उसने पैसे वापस करने से साफ मना कर दिया. आखिरकार बैंक की ओर से रंजीत दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

ग्रामीण बैंक मानसी शाखा के बैंक अध‍िकार‍ियों का कहना है क‍ि गलती से रंजीत के खाते में रुपये चले गए थे. बाद में मिलान होने पर यह पता चला. इसके बाद से लगातार रंजीत को रुपये वापस करने को कहा गया, लेकिन तब तक रंजीत ने सारे रुपये खाते से न‍िकाल ल‍िए थे. इसके बाद रंजीत से संपर्क क‍िया गया तो उसने बताया कि पीएम मोदी ने रुपये भेजे हैं, मैं वापस नहीं करूंगा. जब रुपये वापस नहीं किए गए तो बैंक को पुलिस के पास श‍िकायत दर्ज करानी पड़ी.

यह भी पढ़ें-दबोचा गया पटना बैंक लूटकांड का आरोपी, सीतामढ़ी में भी बना रहा था डकैती की योजना

यह भी पढ़ें-औरंगाबाद में कारोबारी से 2.45 लाख की लूट, PNB से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यवसायी

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details