खगड़ियाः बिहार में इन दिनों शिक्षकों की हड़ताल चारों तरफ चर्चा में है. ऐसे में मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर शिक्षक संघ और शिक्षा विभाग आमने-सामने है. शिक्षक संघ अपनी मांगों पर अड़ा है और शिक्षा विभाग भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं है. शिक्षक एक तरफ धरने पर बैठे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ 447 शिक्षकों से मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं करने को लेकर शहर के चित्रगुप्त नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद 417 शिक्षकों को निलंबित भी कर दिया गया है.
खगड़ियाः 447 शिक्षकों पर केस दर्ज, 417 किए गए निलंबित - 417 teachers suspended in khagaria
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 17 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की अंतिम तिथि है. उम्मीद है कि उस समय तक कॉपी जांच करा ली जाएगी.
![खगड़ियाः 447 शिक्षकों पर केस दर्ज, 417 किए गए निलंबित khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6398564-thumbnail-3x2-khaga.jpg)
शिक्षकों की हड़ताल जारी
गौरतलब है कि इंटर परीक्षा के मूल्यांकन के समय भी 167 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और 114 शिक्षकों को निलंबित किया गया था. 447 शिक्षकों पर चित्रगुप्त नगर थाने में डीपीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और 417 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.
114 शिक्षकों को किया गया निलंबित
वहीं, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 17 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की अंतिम तिथि है. उम्मीद है कि उस समय तक कॉपी जांच करा ली जाएगी. साथ ही अधिकारी ने बताया कि 619 शिक्षकों में से सिर्फ 172 शिक्षक ही योगदान दे पाये हैं, जिसकी वजह से अब तक सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत ही कॉपी जांच की गई है.