खगड़िया में बासी चिकन चावल खाने से 40 बच्चे बीमार खगड़िया: बिहार के खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के लड़ही गांव में शादी समारोह में मुर्गा-चावल खाने के बाद 40 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. इससे अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में सभी बीमार लोगों को अलौली पीएचसी और खगड़िया के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में प्रसाद खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 20 लोग, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
उल्टी-दस्त के साथ पेट में दर्द की शिकायत: बताया जा रहा है कि सोमवार की रात्रि खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के लड़ही गांव फुल्लेशवर सदा की बेटी की शादी थी. इसी शादी में रात में बाराती को पहले खाना खिलाया गया. इसके बाद बचा खाना सुबह में गांव के बच्चों को खाना खिलाया गया. बासी खाना खाने की वजह से सभी लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए है. जिस वजह से सभी लोग बीमार पड़ने लगे. बासी खाने के बाद सभी को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और बुखार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
तीन बच्चे रेफर:फिलहाल अभी सभी बच्चों का इलाज चल रहा है और डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. तीन बच्चों की हालत गंभीर होने के वजह से उन्हें रेफर कर दिया गया है. फूड प्वाइजनिंग की खबर से गांव में हड़कंप मच गई. सभी बच्चों को एंबुलेंस से पहले अलौली पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं कुछ बच्चों को खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
"गांव में एक बारात आयी थी. रात को सभी बारातियों को मुर्गा और चावल खिलाया गया था. सुबह में बच्चों को बासी चिकन और चावल खिलाया गया. जिससे 40 बच्चे बीमार पड़ गये. खाने के कुछ देर के बाद ही उल्टी होने लगी. सभी को अलौली पीएचसी और खगड़िया के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है."-अर्जुन सदा, ग्रामीण