खगड़िया: जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरा जिला प्रशासन सकते में आ गया है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों मरीजों को खगड़िया सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से ट्रांसफर करते हुए संसारपुर ट्रेनिंग स्कूल में बनाया गया नए कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती किया गया है.
खगड़िया: 4 पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप, कोविड-19 उपचार केंद्र में किया गया भर्ती - कोविड-19 उपचार केंद्र
खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाये गये है उसमें से एक अलवर राजस्थान से और तीन दिल्ली से आए थे.
मिले चार कोरोना पॉजिटिव मरीज
चार में से दो मरीज खगड़िया प्रखंड के और दो चौथम प्रखंड के हैं. खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया जो मरीज पॉजिटिव पाये गये है उसमें से एक अलवर राजस्थान से और तीन दिल्ली से आए थे. इसकेे बाद उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद इनके सैंपल जांच के लिए खगड़िया के आइसोलेशन सेंटर लाए गए थे.
सभी जरूरी कदम उठा रहा प्रशासन
डीएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा हैं. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद से जिला प्रशासन के साथ साथ जिलेवासियों को भी सजग रहने की जरूरत है.