खगड़िया: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुस्किपुर गांव के पास सड़क के किनारे बने तलाब में चार बच्चे डूब गए. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं एक बच्चा लापता और दो बच्चों को सुरक्षित निकाला गया. लापता बच्चे की खोज बिन जारी है.
खगड़िया: कपड़ा धोने के दौरान 4 बच्चे डूबे, दो को निकाला गया सुरक्षित - एक का शव बरामद
खगड़िया के मुस्किपुर गांव के पास सड़क के किनारे बने तलाब में चार बच्चे डूब गए. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे का मिला शव
दरअसल, जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुस्किपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब गांव में ही बने तालाब में कपड़ा धोने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा. उसी बच्ची को बचाने में चार और बच्चे डूबने लगे. जिसमें एक बच्चे का शव निकाला गया और दो बच्चे को सुरक्षित निकाला गया, जबकि एक बच्चे की खोज जारी है.
एक दूसरे को बचाने में डूबने लगे बच्चे
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नरगीश पिता मोहम्मद जब्बार का शव बरामद किया गया है, जबकि नुजहत और मेदिश को सुरक्षित निकाला गया. वहीं कासिया पिता मोहम्मद सज्जाद की खोज जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कपड़ा धोने के क्रम में मुस्किपुर जमाल बाबू के ड्योढ़ी के पास बने तालाब में चार बच्चे एक दूसरे को बचाने में डूबने लगे.