खगड़िया:देश में लगातारकोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बिहार में भी आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, खगड़िया वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. जहां एक महीने के अंदर 158 लोग संक्रमित हुए. वहीं, पिछले कुछ दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है.
खगड़ियावासियों के लिए राहत भरी खबर, 7 में से 3 कंटेनमेंट जोन हुए मुक्त
जिला प्रसाशन की ओर से जानकारी मिली कि जिले में अब तक 88 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में 7 कंटेनमेंट जोन बनाये गए थे. लेकिन अब 3 कंटेनमेंट जोन को हटा लिया गया है.
88 मरीज ठीक होकर गए घर
जिला प्रसाशन की ओर से जानकारी मिली कि जिले में अब तक 88 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में 7 कंटेनमेंट जोन बनाये गए थे. लेकिन अब 3 कंटेनमेंट जोन को हटा लिया गया है. पहला तेलिहार गांव, दूसरा श्रीनगर गांव और तीसरा शहर का एनसी रोड है. इसमें से दो को पूरी तरह मुक्त कर दिया गया और तीसरा एनएसी रोड में से एक गली पर सिर्फ प्रतिबंध रखा गया है. बाकी के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है.
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कार्रवाई
एसपी ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान 42 हाजर 45 वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही उनसे लगभग 45 लाख रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई है. जबकि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किए गए हैं.