खगड़िया:जिले में पसराहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से 16 पैकेट गांजा बरामद किया है. जिसका वजन 295 किलो है. वहीं, मौके से दो तस्कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य से खगड़िया होते हुए नवादा जिले के लिए गांजा का खेप जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पसराहा थाना क्षेत्र में बबलूआ ढाला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. हालांकि जब्त की गई गाड़ी नवादा जिले की ही है.