बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: बाढ़ से 50 हजार की आबादी प्रभावित, लोगों की मदद कर रहा राहत शिविर - डीएम अनिरूद्ध कुमार

डीएम अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि खगड़िया के चार प्रखंड के 80 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिसके लिए 25 राहत कैम्प खोले गए हैं. जहां लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

बाढ़ प्रभावित इलाके

By

Published : Sep 24, 2019, 12:23 PM IST

खगड़िया:जिले में गंगा और गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते सदर के 4 प्रखंड के 22 पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय लोगों को हो रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से राहत मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था की गयी है.

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगाया गए 25 राहत शिविर

50 हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित
खगड़िया जिले के चार प्रखंड गोगरी, परबत्ता, मानसी और खगड़िया सदर बाढ़ से प्रभावित है. खगड़िया जिले में 22 पंचायत के 50 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कई गांवों में पानी घुस गया है. घर में पानी घुस जाने के बाद लोग बांध बनाकर शरण लिए हुए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से जिले के चार प्रखंड में कुल 25 बाढ़ राहत शिविर चलाए जा रहे हैं.

राहत शिविर में भोजन करते बाढ़ पीड़ित

25 राहत कैम्प खोला गया
शिविर में बाढ़ पीड़ितों को भोजन के साथ रहने की भी व्यवस्था की जा रही है. डीएम, एसपी समेत सभी बड़े अधिकारी रामपुर बांध पर बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने पहुंचे. अधिकारियों ने शिविर में बाढ़ पीड़ितों के साथ भोजन किया. खगड़िया डीएम अनिरूद्ध कुमार, एस पी मीनू कुमारी, आपदा के डीपीओ अमन कुमार, एसडीएम गोगरी और सुभाष चन्द्र मंडल समेत सभी बड़े अधिकारी एसडीआरएफ के मोटर बोट से बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने पहुंचे. डीएम अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि खगड़िया के चार प्रखंड के 80 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. जिसके लिए 25 राहत कैम्प खोले गए हैं.

बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details