बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया के IDBI बैंक के ATM से 25 लाख गायब, पुलिस को कर्मचारियों पर शक - 25 lakh missing from IDBI Bank ATM in Khagaria

खगड़िया में आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 25 लाख रुपए नदारद (Money missing from bank ATM in Khagaria) हैं. पुलिस को बैंक के कर्मचारी की मिलीभगत का शक है. पुलिस के मुताबिक बिना पासवर्ड के एटीएम के मेन चेस्ट तक नहीं पहुंचा जा सकता. पढ़ें खबर-

खगड़िया
आईडीबीआई बैंक के एटीएम से गायब हुए 25 लाख रुपये

By

Published : Feb 14, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 2:31 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 25 लाख रुपए गायब (25 lakh missing from IDBI Bank ATM in Khagaria) हो गए. कैश के लापता होने की सूचना आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर ने देर शाम नगर थाने की पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि इसमें बैंक के कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- ईडी ने सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में 56.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

बता दें कि शनिवार व रविवार को बैंक बंद था. सोमवार को जब बैंक खुला तो पता चला कि एटीएम खाली है. इसके बाद बैंककर्मी हरकत में आए और शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि ATM के अंदर सीसीटीवी कैमरे में सफेद पेपर लगे हुए थे. स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रथम दष्टया एटीएम काटकर या तोड़कर पैसा नहीं निकाला गया है. पहला ताला सामान्य चाबी से भी खुल जाता हैं लेकिन मेन चेस्ट बिना पासवर्ड के नहीं खुलता. ये दोनों पासवर्ड अलग अलग बैंक कर्मी के पास होते हैं.

''एफएसएल की टीम मामले की जांच करेगी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. देर शाम बैंक प्रबंधक द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.''- रामस्वार्थ पासवान, नगर थानाध्यक्ष, खगड़िया

फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. 25 लाख रुपए की एटीएम से चोरी हुई है या किसी ने लूटे हैं? इसका खुलासा जांच के बाद ही पता चल सकेगा. पुलिस की टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया है. पुलिस के शक की सुई बैंक कर्मियों पर भी घूम रही है. ऐसे में बैंककर्मी से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 15, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details