बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में 20 नए कोरोना मरीजों की पहचान, आंकड़ा पहुंचा 91 - Corona patient in Khagaria

जिलाधिकारी आलोक रजंन घोष ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 965 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिसमें 799 सैंपलों का जांच रिपोर्ट अब तक आ चुका है. रिपोर्ट के अनुसार 799 में 91 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

खगड़िया
खगड़िया

By

Published : May 22, 2020, 2:11 PM IST

खगड़िया:जिले में बुधवार की देर रात 19 और गुरुवार को एक नये कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं, जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 91 हो गई है. जिसमें 8 कोरोना मरीज ठीक और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

जिलाधिकारी आलोक रजंन घोष ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 965 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिसमें 799 सैंपलों का जांच रिपोर्ट अब तक आ चुका है. रिपोर्ट के अनुसार 799 में 91 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 20 नये चिन्हित मरीजों में 12 मानसी प्रखंड, 4 परबत्ता प्रखंड, 3 बेलदौर प्रखंड और एक खगड़िया शहर के बताए जा रहे है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिले में कुल 5 कंटेनमेंट जोन
गौरतलब है कि जिले में अब तक 4 कंटेनमेंट जोनबन चुके हैं. आज पांचवां कंटेनमेंट जोन खगड़िया शहर में बनाया गया है. बता दें कि पहला कंटेनमेंट जोन बेलदौर प्रखंड के तेलिहार गांव, दूसरा चौथम प्रखंड के श्री नगर गांव, तीसरा बड़ी पसराहा, चौथा खगडिया शहर के वार्ड नंबर 11 के एनएसी रोड को और पांचवा आज शहर के 19 नंबर वार्ड के धोभीटोला मोहल्ले में बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details