खगड़िया:जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरूवार को मानसी थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 2 लाख नगद और लैपटॉप समेत अन्य सामान लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग निकले. संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
खगड़िया: तमंचे की नोक पर CSP संचालक से 2 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - खगड़िया में सीएसपी संचालक से लूट
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस आसपास की सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
घात लगाए बैठे थे लुटेरे
खुटिया निवासी सन्नी कुमार धमाराघाट स्टेशन के पास स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है. गुरुवार को वह रोज की तरह बाइक से खुटिया से धमारा जा रहा था. तभी बदलाघाट के बागमती नदी पुल के पास पहले से घात लगाये बैठे पांच लुटेरों ने रोकने के बाद तमंचा तान दिया. जिसके बाद लुटेरों ने उसके बैग में रखा 2 लाख रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे उसको धक्का देकर भाग निकले. जिसके बाद सन्नी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.