बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में 194 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार - 194 कार्टन शराब बरामद

खगड़िया में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में पसराहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.

Large amounts of alcohol recovered
भारी मात्रा में शराब बरामद

By

Published : Sep 8, 2020, 2:24 PM IST

खगड़िया:बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर कानून का उल्लंघन कर तस्करी को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कवायद की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पसराहा पुलिस ने सोमवार की सुबह भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है.

भारी मात्रा में शराब बरामद
पसराहा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खगड़िया में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप मंगाई जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पसराहा ढ़ाला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान दिल्ली नंबर की गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक फरार हो गया. वहीं, गाड़ी संख्या DL1M5143 टर्बो वाहन की जांच की गई तो गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब मिली.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि गाड़ी से कुल 194 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है. जिसमें कई ब्रांड के शराब हैं. बरामद शराब की कुल मात्रा 1739 लीटर है. उन्होंने बताया कि शराब बरामद मामले में अज्ञात के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्करों की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही जब्त वाहन के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details