खगड़िया:जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 168 विदेशी शरीब की बोतलें जब्त की है. साथ ही एक बाइक भी बरामद किया है. जहां पुलिस की आने की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया.
खगड़िया: पुलिस ने छापेमारी कर जब्त की 168 शराब की बोतलें - gogri police station
डीएसपी पीके झा ने बताया कि शराब कारोबारी टेंट हाउस चलाता है, जहां उसने टेंट के गोदाम में शराब को छिपाकर रखा था. फिलहाल पुलिस फरार शराब कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.
खगड़िया में शराब जब्ती
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोगरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में होली को लेकर शराब की खेप लाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने गांव में जा कर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब बरामद किए.
पुलिस कर रही कारोबारी की तलाश
डीएसपी पी के झा ने बताया कि शराब कारोबारी टेंट हाउस चलाता है, जहां उसने टेंट के गोदाम में शराब को छुपाकर रखा था. फिलहाल पुलिस फरार शराब कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.