बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा के रेवाड़ी से 1200 प्रवासी मजदूर पहुंचे खगड़िया, 3 में कोरोना के लक्षण - Khagadia District Magistrate Alok Ranjan Ghosh

रविवार को दूसरी स्पेशल ट्रेन खगड़िया पहुंची. इस ट्रेन में बिहार के किशनगंज, फारबिसगंज, कटिहार के जिले के आदमी मौजूद थे. इन सभी लोगों की पहले जांच की गई और उसके बाद प्रत्येक जिले से आए हुए बस से इनको इनके जिला भेज दिया गया.

aryana
aryana

By

Published : May 10, 2020, 7:50 PM IST

खगड़ियाः लॉक डाउन में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई गई. जिसमें 1200 लोगों को रविवार को खगड़िया लाया गया. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सभी मजदूरों को पानी के बोतल के साथ एक-एक पैकेट नास्ता दिया गया.

1200 प्रवासी मजदूर पहुंचे खगड़िया
आप को बता दें कि ये सभी मजदूर हरियाणा के रेवाड़ी से आए हैं. लॉक डाउन के बाद इन सभी को काफी समस्याओं का सामना वहां करना पड़ रहा था. जिसके बाद ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या को सरकार तक पहुंचाय, फिर बिहार सरकार ने कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार से मदद मांगी और स्पेशल ट्रेन चलवाकर बिहार के लोगों को बिहार लाने की कवायद शुरू की. जिसमें आज दूसरी स्पेशल ट्रेन खगड़िया आई है.

स्टेशन पर अधिकारी मौजूद

मजदूरों को स्टेशन पर दिया गया नास्ता-पानी
इस ट्रेन में बिहार के किशनगंज, फारबिसगंज, कटिहार जिले के लोग मौजूद थे. इन सभी लोगों की पहले जांच होगी और उसके बाद प्रत्येक जिले से आए हुए बस से इनको अपने जिला भेज कर क्वारंटीन किया जाएगा. वैसे लोग जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जायंगे, उनको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस ट्रेन में करीब 1200 लोग शामिल हैं. लेकिन खास बात ये है कि इस ट्रेन में खगड़िया के एक भी लोग नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्टेशन पर प्रसाशन की पूरी टीम मौजूद
खगड़िया स्टेशन पर पहले से ही जिला प्रसाशन की पूरी टीम मौजूद रही. जिला प्रसाशन ने बहुत सलीके से सारी तैयारी पूरी कर ट्रेन के इंतजार में बैठी थी और इन सभी की मॉनिटरिंग खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने खुद सम्भाल रखी थी. जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रेन में लगभग 1200 लोग आए हैं. जो बिहार के कुछ जिलों से है. यहां पर इनकी जांच होगी, उसके बाद नास्ता कराया जायगा, फिर बस के माध्यम से जिला में भेजा जायगा.

स्टेशन पर प्रशासन मौजूद

मजदूरों से नहीं लिया गया टिकट
इस बाबत जिला अधिकारी ने बताया कि ट्रेन आने के थोड़े ही देर में 3 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जो की सीतामढ़ी जिला के हैं. उनको फिलहाल खगड़िया सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया है. जब सारे लोगों की जांच पूरी कर ली जाएगी तब उनके जिला के अधिकारी को सूचना दे दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details