खगड़िया:चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. वहीं, दिन के आगे बढ़ने के साथ ही मतदान का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. खगड़िया अंचल कार्यालय के बूथ संख्या 138 पर 101 साल के स्वतंत्रता सेनानी भरत पोद्दार ने अपना मतदान किया. वह वोट देकर काफी उत्साहित दिखे.
खगड़िया: 101 साल के स्वतंत्रता सेनानी ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में खगड़िया में भी वोटिंग हो रही है. बूथों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन
वहीं, इस दौरान कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं. जिसको लेकर मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम भी लगाई गई है. मतदान करने आ रहे लोगों को सबसे पहले सेनेटाइज की प्रक्रिया की जा रही है. जिसके बाद मतदाताओं का टेंपरेचर जांच किया गया. साथ ही सैनिटाइजर के साथ-साथ एक हाथ में ग्लव्स भी लगाया जा रहा है. कोविड-19 को लेकर मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं. मेडिकल कर्मियों की ओर से जांच पूरी होने के बाद मतदान करने के लिए अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण में संपर्क कराने को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग जारी है. दूसरे चरण में सुरक्षा के मद्देनजर करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.