बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: अर्द्धनिर्मित दीवार गिरने से एक की मौत, दो घायल - died due to wall fall

मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव में बुधवार को अर्द्धनिर्मित दीवार गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. वहीं, दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

wall fall
wall fall

By

Published : Feb 4, 2021, 1:43 AM IST

खगड़िया: जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव में एक अर्धनिर्मित दीवार के गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद घायलों में से एक को गंभीर अवस्था में बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.

मृतक बलकुंडा निवासी अशोक चौधरी का पांच वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार बताया जा रहा है, जबकि घायलों में मृतक की दादी 65 वर्षीय सीता देवी और गांव के ही हरि नंदन चौधरी का 3 वर्षीय बेटा सर्वेश कुमार बताया जा रहा है. जिसमें से सर्वेश कुमार की हालत गंभीर बताया जा रहा है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.

ये भी पढें:बदलाव के साथ पटरी पर लौट रही स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में कोविड गाइडलाइन का हो रहा पालन

बताया जाता है कि बलकुंडा गांव में बन रहे घर के पास बुधवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान अर्धनिर्मित दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में दुकान जा रही दादी और पोता भी आ गये. जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details