बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: कटिहार में युवक को मारी गोली, बहुभोज में शिरकत कर लौट रहा था घर - Barari Police Station

बिहार के कटिहार में आपसी विवाद में युवक को गोली (Youth Shot in Katihar) मारने की घटना सामने आई है. जिस वक्त बदमाशों ने युवक पर हमला किया, वह बहुभोज में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में युवक को मारी गोली
कटिहार में युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 30, 2023, 3:54 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में युवक पर गोलीबारी (Firing on Youth in Katihar) की घटना सामने आई है. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिले में बेलगाम अपराधियों ने बहुभोज में शामिल होकर घर लौट रहे युवक पर फायरिंग की है. घटना के बाद पीड़ित को आनन-फानन में पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-कटिहार में काली पूजा मेला देखने गया था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

बहुभोज से घर लौट रहा था युवक: दरअसल पूरी घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station) की है. जहां बरारी घाट के पास बदमाशों ने युवक को गोली मारी है. गोली युवक को कान के पास लगी है. आनन-फानन में पीड़ित युवक को बरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित गौरव सिंह बीती रात घर के पास बहुभोज में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था.

"मेरा विवाद गौरव केसरी और सौरभ मोदी से था. जो घटनास्थल पर पहले से मेरे आने को लेकर घात लगाये बैठे थे. जब मैं बहुभोज खाकर घर लौट रहा था, इसी दौरान उन्होंने मुझे गोली मार दी."-गौरव सिंह, घायल युवक

क्या कहता है पीड़ित: पीड़ित गौरव सिंह की मानें तो उसका विवाद गौरव केसरी और सौरभ मोदी से था. जो घटनास्थल पर पहले से उसके आने को लेकर घात लगाये बैठे थे. जब वह बहुभोज खाकर घर लौट रहा था, इसी दौरान उन्होंने उसे गोली मार दी. कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश (Katihar SDPO Omprakash) ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है.

"पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पीड़ित का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है."-ओमप्रकाश, कटिहार एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details