कटिहार: बिहार के कटिहार में युवक पर गोलीबारी (Firing on Youth in Katihar) की घटना सामने आई है. जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिले में बेलगाम अपराधियों ने बहुभोज में शामिल होकर घर लौट रहे युवक पर फायरिंग की है. घटना के बाद पीड़ित को आनन-फानन में पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें-कटिहार में काली पूजा मेला देखने गया था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
बहुभोज से घर लौट रहा था युवक: दरअसल पूरी घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station) की है. जहां बरारी घाट के पास बदमाशों ने युवक को गोली मारी है. गोली युवक को कान के पास लगी है. आनन-फानन में पीड़ित युवक को बरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित गौरव सिंह बीती रात घर के पास बहुभोज में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था.