बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में अपराधी बेलगाम, आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - Etv Bharat Bihar

बिहार के कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद थाना पहुंचे परिजन
कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद थाना पहुंचे परिजन

By

Published : Dec 10, 2022, 12:01 PM IST

कटिहारः बिहार में अपराधी बेलगाम (Katihar Crime news) हो गए हैं. आए दिन हत्या व लूट की घटना आम हो गई है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां एक युवक को अपराधी ने गोली मारकर हत्या (Youth Murdered In Katihar) कर दी है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःगया में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी का सरेंडर, एक पहले हो चुका है गिरफ्तार

देर रात की घटनाः मामला नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज गडेडी टोला का है. जहा देर रात बेलगाम अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त अमर चौधरी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित अमर अपने घर के समीप दोस्त से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति आया और गोली मारकर चलते बना. जब तक आसपास के लोग पीड़ित की मदद को दौड़ते, तब तक पीड़ित जमीन पर गिर पड़ा था.

मेडिकल जाने के दौरान मौतः घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

"घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आयी हैं. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."-जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details