बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन - family members protested

कटिहार जिले में शुक्रवार को देर शाम अज्ञात हमलावर ने राहुल यादव को गोली मारी थी. इलाज के दौरान पूर्णिया में उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर शव को सड़क पर रखकर विरोध जताया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 6, 2021, 10:14 PM IST

कटिहार:जिले के सहायक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर शाम अज्ञात हमलावर ने राहुल यादव को गोली मारी थी. इलाज के दौरान पूर्णिया में उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तार को लेकर शव को सड़क पर रख विरोध जताया.

ये भी पढ़ें-Katihar Crime News: मैथिल टोला में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने बरमसिया निवासी राहुल यादव को गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कटिहारः 35,400 रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूरे गिरोह को खंगालने में जुटी पुलिस

पार्षद के बेटे पर हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप वार्ड पार्षद के बेटे पर लगाया था. रविवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग के पीएनटी चौक पर मृतक के शव को सड़क पर रखकर आगजनी की और प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details