कटिहार: जिले के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदय गंज मोहल्ले में सोमवार की रात जुआ खेलने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है की जुआ खेलने के दौरान पैसे को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद इस कदर बढ़ गया कि अन्य जुआरी साथियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान हृदयगंज निवासी गुड्डू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कटिहार: जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - कटिहार
जिले के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदय गंज मोहल्ले में सोमवार की रात जुआ खेलने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
कटिहार
पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ
मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है.