बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक दिन पहले लापता हुए युवक का शव बरामद, पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस भी नहीं दे सकी पुलिस

कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की तलाश जारी है.

कटिहार पोस्टमार्टम गृह

By

Published : Aug 8, 2019, 1:22 PM IST

कटिहार: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनमाड़ी के पास बहियार की झाड़ियों में पुलिस को एक युवक की लाश मिली है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गयी है.

हत्या कर युवक का चेहरा बिगाड़ा
हत्यारों ने युवक की हत्या कर उसके चेहरे और गले पर धारदार हथियार से वार कर चेहरा बिगाड़ दिया. जिससे उसकी पहचान ना हो सके. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शहर के तेजाटोला के रहने वाले संतोष राय के रूप में की है.

कटिहार में युवक की हत्या

घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा
परिजनों ने बताया कि मृतक संतोष बीते शाम घर से किसी काम से निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन नतीजा सिफर रहा. सुबह घर से कुछ किलोमीटर पर युवक की लाश मिलने की खबर मिली. परिजनों ने वहां जाकर पता किया तो शारीरिक कद-काठी से उसकी पहचान संतोष के रूप में हुई.

सदर एसडीपीओ ने बताया
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की तलाश जारी है. वही, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिवार में शोक का माहौल है. वहीं, मुंगेर प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं दे सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details