कटिहार:बिहार के कटिहार में ऑटो और बाइक की टक्करमें युवक की मौत हो गई. घटना जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी चौक के पास की है. जहां तेज रफ्तार ऑटो से सीधी भिड़ंत में बाइक सवार की जान चली गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Katihar Road Accident : रफ्तार का कहर, बेलगाम ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत
तेज रफ्तार का कहर, ऑटो-बाइक में टक्कर:घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर तीन युवक मनिहारी की ओर जा रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार तीनों युवक बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े.
हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत: इस हादसे में घायल हुए तीनों बाइक सवार में से एक युवक ने थोड़ी देर बाद ही घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
हादसे को लेकर थानाध्यक्ष ने क्या कहा?:घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी है.
"पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर दी है"- उमेश पासवान, थानाध्यक्ष, मनसाही