बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जमीन विवाद में युवक पर चाकू से हमला, अस्पताल में हालत नाजुक - bihar news

कदवा थाने के शास्त्रीनगर इलाके में जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. युवक का इलाज सदर अस्पतलाल में चल रहा है. जमीन विवाद का मामला साल 2011 से चल रहा है.

जमीन विवाद में घायल युवक

By

Published : Aug 23, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Aug 23, 2019, 12:14 PM IST

कटिहार: जिले के कदवा थाने के शास्त्रीनगर में जमीन विवाद में एक युवक को चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया गया. चाकू के हमले से युवक का चेहर बिगड़ चुका है. युवक का इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

सदर अस्पताल में चल रहा ईलाज

जमीन विवाद की घटना में लतातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा ही मामला कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र का है. जहां जमीन विवाद की वजह से एक युवक को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया. घटना की सूचना पुलिस को मिल चुकी है. लेकिन पीड़ित के बेहोश होने के कारण बयान दर्ज नहीं हुआ है.

पीड़ित ने बताया

पीड़ित निर्मल ने बताया कि जमीन का विवाद साल 2011 से चल रहा है. हमला करने वालों ने मारने का प्लान बनाया था. हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़ घर में घुस गयें. उनलोगों ने चाकू से मुझ पर हमला कर दिया. हमले की वजह से मैं बेहोश हो गया. पीड़ित ने कहा कि उनलोगों ने मेरी मां के साथ भी मारपीट की है. पीड़ित के अनुसार हमला करने वालों मे मानिक राय और उसका परिवार शामिल है.

जमीन विवाद में युवक को चाकू से गोदा

पीड़ित ने पुलिस पर लगाया आरोप
पीड़ित निर्मल ने कदवा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि स्थानीय पुलिस दूसरे पक्ष के साथ मिली हुई है. पुलिस दूसरे पक्ष की मदद करती है. पीड़ित ने बताया कि इस मामले में वो एसपी, डीएम, और कई वरीय अधिकारियों को आवेदन दे चुका है. लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है. बता दें कि मानिक राय कदवा थाने में चौकीदार है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details