बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पानी के तेज बहाव में बहा युवक, तलाश जारी - कटिहार समाचार

कटिहार जिले में रविवार को पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक पानी में तैरकर एक छोर से दूसरी छोर की ओर जा रहा था. हालांकि गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम के लाख प्रयासों के बाद भी युवक के शव को नहीं पाया जा सका.

a

By

Published : Jul 6, 2020, 11:37 PM IST

कटिहार:जिले मेंपानी की तेज धार में बहने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद गोताखोर शव के तलाश में जुट गए. जिले में एप्रोच सड़क नहीं होने के कारण लोग पानी में तैरकर आतो-जाते हैं. वहीं सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को हरसंभव लाभ दिलाने की बात कही है.
युवक की डूबने से मौत
जिले के बलरामपुर प्रखंड अंतर्गत भिमियाल पंचायत के सोनातोला धार में रविवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक बबलू यादव की उम्र 19 वर्ष थी. बबलू यादव अपने नानी घर से वापस आने के क्रम में सोनातोला धार को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया. युवक को डूबता देख आसपास के लोग धार में जबतक कूद कर उसकी जान बचा पाते तबतक बहुत देर हो चुकी थी. वहीं गोताखोरों ने मृतक के शव को पानी से निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
पांच घंटे बाद भी नहीं मिला शव
इस घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह मौके पर पहुंचे. वहीं अंचलधिकारी ने एनडीआरएफ के टीम को बुलाया. एनडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को खोजने में बहुत प्रयास किया. लेकिन पांच घंटे बाद भी उसकी शव नहीं मिल सकी. अंचलाधिकारी ने कहा कि शव बरामद होने के बाद ही कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
पानी में तैरकर जाने को मजबूर ग्रामीण
सोनातोला धार में करीब 6-7 वर्ष पहले ही लाखों की लागत से पुल का निर्माण हुआ है, जो आज भी एप्रोच पथ के बीना बेकार पड़ा है. इसके वजह से उस गांव के लोगों को पानी में तैरकर एक छोर से दूसरी छोर आना जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details