बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, मवेशी का चारा लेकर लौट रहा था घर - ETV bharat news

कटिहार में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. घटना जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां हवाई अड्डा के समीप कारी कोसी नदी के पास मवेशी चराने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से युवक की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में युवक की नदी में डूबने से मौत
कटिहार में युवक की नदी में डूबने से मौत

By

Published : Mar 22, 2023, 10:12 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में मवेशी चारा लेकर लौट रहे युवक की (Youth died due to drowning in Katihar) कारी कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. परिजनों ने बताया कि युवक मवेशी चराकर घर लौट रहा था तभी गहरे पानी में चला गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Katihar Crime News: प्रेमिका ने शादी करने से किया इंकार, दो बच्चों के पिता ने दे दी जान

मवेशी का चारा लेकर लौट रहा था घर: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घटना सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां हवाई अड्डा के समीप कारी कोसी नदी के किनारे युवक मवेशी चरा रहा था. नदी में डूबे यूवक की पहचान डब्ल्यू यादव के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह रोज नदी के दूसरे किनारे से मवेशी के लिये हरा चारा लेकर आ रहा था.तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर गहरे पानी मे चला गया.

लोगों के काफी खोजबीन के बाद नदी से निकाला:परिजनों ने बताया कि आसपास के लोग पीड़ित के बचाव में दौड़ते, तब तक पीड़ित के गहरे पानी में चले जाने के कारण कुछ भी अता पता नहीं चला. लोगों के काफी खोजबीन के बाद पीड़ित को किसी तरह पानी से बाहर निकाला. इलाज के लिये अस्पताल की ओर परिजन लेते गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. घटना से गांव में मातम का माहौल है. परिजनों को

" पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है"-राघवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details