कटिहारः जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई. युवक बजाज फिन्सर्व बैंक में कलेक्शन मैनेजर के पद पर पदस्थापित था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नीरज कुमार झा के रूप में हुई है, जो मधुबनी का रहने वाला है. घटना नगर थाना क्षेत्र के चन्नाडीह इलाके की है.
संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत
मृतक के पड़ोसी ने बताया कि नीरज कुमार झा एक निजी कंपनी में पदस्थापित था. बीती रात वो खाना खाकर गेट बंद कर सो गया. जब सुबह फोन करने पर फोन नहीं उठाया, तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी गई, फिर मकान मालिक ने रूम का शीशा तोड़कर देखा तो वो संदेहास्पद स्थिति में बेड पर पड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.