बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक, झुलसने से मौत - katihar railway junction

कटिहार रेलवे जंक्शन पर 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

katihar
katihar

By

Published : Jun 10, 2020, 9:11 PM IST

कटिहार: कटिहार रेलवे जंक्शन पर एक युवक की मौत झुलसने के कारण हो गई. युवक मालगाड़ी की इंजन पर चढ़ा था. इसी दौरान वो 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

पश्चिम बंगाल का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक कटिहार जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी की इंजन पर अचानक चढ़ गया. इसके बाद ट्रेन पर खुली तो वो वो 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गयी. मामले में कटिहार रेल जीआरपी गोपाल रजक ने बताया कि झुलसने के बाद प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम गौतम सरकार बताया था, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला था.

अनुसंधान में जुटी पुलिस
रेल पुलिस ने बताया कि युवक विक्षिप्त हरकतें कर रहा था. फिलहाल पुलिस युवक के बताये पते को लेकर छानबीन कर रही है. साथ ही रिश्तदारों को भी सूचित किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details