बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, तीन को बचाया, एक की डूबने से मौत

बिहार के कटिहार में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक तीन दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गया था, जहां चारो गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे थे. आनन फानन में लोगों ने तीन युवक को बचाया तब तक एक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 10:50 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. गंगा में स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंगा नदी में डूबते चार युवकों में से तीन को किसी तरह बचा लिया गया, जबकि एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident In Munger: तीन मोटरसाइकिल को रौंदते हुए ट्रांसफॉर्मर के खंभे से टकरायी कार

चारो दोस्त गंगा नहाने गए थेः घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की है, जहां बल्थी महेशपुर में गंगा नदी में स्नान के दौरान चार युवक डूब गए. मौके पर आसपास नदी में नहाने गये स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पानी मे डूबते तीन युवकों को किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन अनियंत्रित होकर गहरे पानी मे डूबने से एक युवक की की मौत हो गई. मृतक की पहचान शशांक झा (18) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित शशांक और उसके दोस्तों के बीच गंगा नदी में नहाने का प्लान था. चारों दोस्त प्लान के तहत गंगा नदी के किनारे नहाने गया था.

तीन युवक को लोगों ने बचायाः चारो दोस्त नदी किनारे नहाने गए थे. कपड़े उतार चारों नदी में उतर गये लेकिन चन्द मिनटों बाद सभी अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूबने लगे. इस घटना को देखकर आसपास के लोग बचाव के लिये दौड़े और किसी तरह पानी मे डूबते चार में से तीन को बचा लिया गया, जबकि एक की दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. कुर्सेला थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details