बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत

कटिहार में युवक की डूबने से मौत हो गयी. वह सरस्वती माता की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए घाट पर गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में गिर पड़ा.

कटिहार में युवक की डूबने से मौत
कटिहार में युवक की डूबने से मौत

By

Published : Jan 30, 2023, 10:21 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में सरस्वती माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत (Youth Died Due To Drowning In Katihar) हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. ये मामला रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा का है. जहां चुरली घाट पर विसर्जन के दौरान हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें:खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया

पैर फिसलने से नदी में जा गिरा युवक: जानकारी के मुताबिक रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा के चुरली घाट पर सरस्वती माता की प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा है. घाट पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा थी. इसी दौरान एक युवक का पैर प्रतिमा के विसर्जन के दौरान फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में गिर गया. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते युवक पानी में डूबने लगा. देखते-देखते वह पानी के अंदर चला गया. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश की गयी.

युवक का शव गोताखोरों ने खोजा: मृतक की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा का ही रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर, मौत की खबर मृतक के घर पहुंची. जिसके परिजन रोते-बिलखते घाट पर पहुंच गए. रौतारा थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक नदी में डूब गया है. बॉडी को पानी से रिकवर कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details