बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में होना था शामिल - ETV Bharat News

Youth died in road accident : कटिहार में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप ने उसे रौंद दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में सड़क दुर्घटना
वैशाली में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 5:50 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने एक युवक बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रहे पिकअप ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की अनुसंधान शुरू की जा रही है. यह घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है.

बड़े पापा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था युवक : मिली जानकारी के अनुसार कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर दिघरी के पास पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंद डाला. इससे पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालुटोला फासिया के रहने वाले देव कुमार पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित देव कुमार अपने बड़े पापा के अंतिम संस्कार में भाग लेने कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलडोभी जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बाइक सवार देव को रौंद डाला.

मौके से पिकअप का चालक और ड्राइवर फरार : हादसे के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और ड्राइवर और खलासी कूद कर भाग निकले. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सड़क दुर्घटना के खिलाफ कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस बल ने किसी तरह आवागमन बहाल किया.

"पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है."- आलोक राय, थानाध्यक्ष, कोढ़ा

ये भी पढ़ें :Katihar Road Accident : सड़क पार कर रही मासूम को बचाने में आर्मी टैंकर पलटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details