बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम - तालाब में डूबा युवक

कटिहार में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तालाब में मछली मारने गया था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

youth death in katihar
youth death in katihar

By

Published : Dec 23, 2020, 12:24 PM IST

कटिहार: बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र में कुरुम सालमारी मार्ग पर काजीबाड़ी के पास तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक गांव के तालाब में मछली मारने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया.

परिजनों में कोहराम
आनन-फानन में ग्रामीणों ने पानी में उतर कर युवक की तलाश की. लेकिन कोहरे और मौसम में नमी होने के कारण युवक का पता नहीं चला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

पोस्टमार्टम कराने से इंकार
सुबह मौसम साफ होने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव तालाब से बरामद कर लिया गया. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details