कटिहार: बलिया बेलोंन थाना क्षेत्र में कुरुम सालमारी मार्ग पर काजीबाड़ी के पास तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक गांव के तालाब में मछली मारने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया.
कटिहार: मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम - तालाब में डूबा युवक
कटिहार में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक तालाब में मछली मारने गया था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
youth death in katihar
परिजनों में कोहराम
आनन-फानन में ग्रामीणों ने पानी में उतर कर युवक की तलाश की. लेकिन कोहरे और मौसम में नमी होने के कारण युवक का पता नहीं चला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम कराने से इंकार
सुबह मौसम साफ होने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का शव तालाब से बरामद कर लिया गया. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने पर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.