बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में पत्नी की विदाई करवाने ससुराल आया था युवक, फंदे से लटका मिला शव

कटिहार में एक युवक का शव (crime in katihar) उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला. युवक के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में पत्नी सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ससुराल में युवक का फंदे से लटका मिला शव
ससुराल में युवक का फंदे से लटका मिला शव

By

Published : Oct 15, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 11:58 AM IST

कटिहारःबिहार के कटिहार में एक युवक का शव(youth Dead body found In Inlaws House At katihar) उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला. ये खबर सुनकर आस पास के लोगों में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र (Kodha Police Station) के मदुरा गांव का है. फिलहाल पुलसि आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःगंडक नदी में मिला नेपाली युवक का शव, मौके पर पहुंचे नेपाल एपीएफ के जवान

पत्नी सहित चार आरोपी गिरफ्तारः पुलिस के मुताबिक पवन महलदार बीते पांच अक्टूबर को पत्नी की विदाई करवाने पूर्णिया के रानीपतरा से मदुरा आया था. जहां ससुराल वालों से कुछ विवाद हुआ था, उसके बाद सुबह युवक का शव फंदे से लटका देखा गया. युवक का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से रिश्ते अच्छा नहीं था. फिलहाल इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है और इस मामले में पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोपः वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने युवक के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि युवक को मारकर उसे फंदे से लटका दिया गया ताकि इसे खुदकुशी का नाम दिया जा सके. परिजन राजू महलदार ने बताया कि युवक पवन और उसकी पत्नी और ससुराल वालों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर घर में विवाद हो रहा था. बीती रात भी कुछ हुआ था, जिसके बाद पवन सोने की बात कहकर कमरे में चला गया और सुबह उसकी फंदे से झूलती हुई लाश बरामद हुई.

"युवक पवन और उसकी पत्नी और ससुराल वालों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर घर में विवाद हो रहा था. बीती रात भी कुछ हुआ था, जिसके बाद पवन सोने की बात कहकर कमरे में चला गया. बाद में सुबह उसकी फंदे से झूलती हुई लाश बरामद हुई"- राजू महलदार, मृतक के परिजन

Last Updated : Oct 15, 2022, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details