कटिहार:जिले के सहायक थाना क्षेत्र के साहेबपाड़ा इलाके के मंडल रेल प्रबंधक के आवास के सामने नाले के पानी में अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई है. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
कटिहार: DRM आवास के सामने मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी - नाले में युवक का शव
कटिहार में डीआरएम आवास के सामने नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पीड़ित की मौत कैसे हुई, इस पर सस्पेंस बरकरार है.
![कटिहार: DRM आवास के सामने मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:35:36:1601733936-bh-ktr-raj-02-dead-body-avb-bh-10009-02102020205054-0210f-03468-134.jpg)
युवक का शव
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मौके पर पहुंची पुलिस दल ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान स्थानीय तेजा टोला के कुणाल गोस्वामी के रूप में हुई है. लेकिन पीड़ित की मौत कैसे हुई, इस पर सस्पेंस बरकरार है.
जांच में जुटी पुलिस
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या पीड़ित की मौत पानी में डूबने से हुई प्रतीत होती है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.