कटिहारःपति-पत्नी के बीच विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि पति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बरारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र के जेहराधार गांव का है. जहां फंदे से लटकता हुआ युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक मोहसिन की शादी दो साल पहले काढ़ागोला गांव में हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. लेकिन पैसे की तनातनी को लेकर छह महीने बाद पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था.