बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - SDPO Amarkant Jha

बरारी थाना क्षेत्र के जेहराधार गांव में फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 20, 2020, 1:19 PM IST

कटिहारःपति-पत्नी के बीच विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि पति ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बरारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला बरारी थाना क्षेत्र के जेहराधार गांव का है. जहां फंदे से लटकता हुआ युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक मोहसिन की शादी दो साल पहले काढ़ागोला गांव में हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. लेकिन पैसे की तनातनी को लेकर छह महीने बाद पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था.

ये है रिपोर्ट

यह विवाद तब जानलेवा हो गया, जब बीती रात दोनों के बीच खूब बकझक हुई. परिजनों के अनुसार युवक कुछ दिनों से काफी तनाव में चल रहा था.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सदर एसडीपीओ अमरकंत झा ने बताया कि मृतक का शव फंदे से झुलता मिला है. लेकिन परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस कांड दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details