बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: फंदे से लटककर युवक ने की खुदकुशी - बिहार पुलिस

फंदे से लटककर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव के कारण ही उसने आत्महत्या की है.

raw
raw

By

Published : May 22, 2021, 11:41 AM IST

कटिहार:जिले के नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक इलाके में एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. पीड़ित की शिनाख्त सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोनू बीती रात खाना खाकर रोज की तरह सोने के लिए चला गया.

ये भी पढ़ें-रोहतास: सगाई टूटी तो युवती ने फंदे से लटककर दे दी जान

मानसिक तनाव में था युवक
सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा. अंदर का नजारा देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. सोनू का शव रस्सी से झूल रहा था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि मानसिक तनाव में उसने अपनी जान दी है.

ये भी पढ़ें-बेतिया: युवक ने आरओबी से लगाई छलांग, लगभग 80 फीसदी जला, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

जांच में जुटी पुलिस
कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details