बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ युवक ने घंटों किया तमाशा, नीचे उतारने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत - ETV Bharat News

कटिहार में एक ओवरब्रिज के ऊपरी रेलिंग पर चढ़कर एक युवक ने घंटों तमाशा खड़ा कर दिया. उसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पुल पर जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने घंटों प्रयास कर उसे नीचे उतारा (young man brought down barely from overbridge) और अपने साथ ले गई. लोगों का कहना है कि वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नजर आ रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ा युवक
कटिहार में ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ा युवक

By

Published : Mar 25, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 10:47 PM IST

कटिहार में ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ा युवक

कटिहार: बिहार के कटिहार में शनिवार को एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. जब एक ओवरब्रिज के ऊपरी रेलिंग पर अचानकर एक युवक चढ़कर (Youth climbed over overbridge in Katihar) बैठ गया. इसके बाद उसे देखने के लिए पुल पर भीड़ जमा हो गई. यह घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक से जीआरपी चौक जाने के दौरान बने ओवरब्रिज का है. वहां एक तमाशा सा खड़ा हो गया. पुल पर घंटों तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ खड़ी हो गई. ओवरब्रिज के ऊपर रेलिंग पर बैठना खतरे से खाली नहीं है. लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि, कोई भी ठीक-ठाक इंसान इस तरह का खतरनाक काम नहीं करेगा. हो न हो यह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

ये भी पढ़ेंःKatihar News: 'तुम पसन्द नहीं हो, नहीं रखेंगे तुमको' कटिहार में ससुराल के बाहर धरने पर बैठी बहू, जानें मामला

ओवरब्रिज की ऊपरी रेलिंग पर चढ़कर बैठ गया था युवकः अचानक ओवरब्रिज की ऊपरी रेलिंग पर चढ़कर युवक के बैठ जाने से पुल पर यातायात भी प्रभावित होने लगी. क्योंकि आते-जाते लोग रुक कर वहां तमाशा देखने लग जा रहे थे. वहीं कुछ लोग उसे जल्दी से जल्दी नीचे आने की बात कह रहे थे, लेकिन उस पर किसी का कोई असर नहीं हो रहा था. देखते-देखते इस तमाशे को देखने के लिए वहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद लोगों को उस युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा था कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है. किसी को पता नहीं चल पा रहा था.

काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गयाः वहीं ओवरब्रिज के ऊपर से हाईटेंशन तार भी गुजरा हुआ है. रेलिंग के ऊपर चढ़कर बैठ जाने के बाद वह चहलकदमी भी करने लगा. इस कारण किसी अनहोनी दुर्घटना की आशंका के बाबत भी लोग चिल्लाकर उसे नीचे उतरने के लिए कहने लगे. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. फिर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे उतारा गया. युवक ने एक बहरुपिये की तरह चेहरे पर रंग लगाकर एक अजीब सा रूप धर रखा था. नीचे उतरने के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.

Last Updated : Mar 25, 2023, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details