बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में युवक को पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ दबोचा - Bihar News

Katihar Crime News कटिहार में एक युवक को पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
कटिहार में युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2022, 5:02 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में पुलिस को अहम कामयाबी लगी है. यहां पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया (Youth Arrested With Pistol In Katihar) है. वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. उसकी गिरफ्तारी मामला कुर्सेला थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार से हुई है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है. जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:वैशाली: ऑटो में तहखाना बनाकर बेचता था शराब, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

पुलिस गश्ती के दौरान पकड़ाया: जानकारी के मुताबिक कुर्सेला थाना पुलिस अपने रूटीन गश्ती पर थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश अयोध्यागंज बाजार में किसी वारदात को अंजाम देने जुटे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान स्थानीय इंदिरा ग्राम के रहने वाले राणा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:पटना में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, कमीशन के लिए लोगों से करते थे वसूली

आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस: कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details