कटिहार:बिहार में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना नया चलन चल गया है. आए दिन अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर लोगों का पोस्ट दिख जाता है. ऐसा ही एक मामला कटिहार जिले के कुर्सेला थाना (Kursela Police Station) क्षेत्र से आया. यहां एक युवक ने अवैध पिस्टल के साथ फेसबुक पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया. साथ ही आरोपी की आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें -छपरा: वायरल वीडियो मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डाला था VIDEO
बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों पहले आरोपी युवक अवैध पिस्टल के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट की थी. जिसके बाद से पुलिस इस फोटो को लेकर युवक की तलाश कर रही थी. शनिवार को एनएच-31 पर भागलपुर बस स्टैंड के समीप पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान सुपौल निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है. कटिहार के कुर्सेला में चाय का दुकान चलाता है.
कुर्सेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आरोपी युवक ने एक अवैध पिस्टल के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 एमएम पिस्टल (7 MM Pistal) के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही हैं और यह भी पता कर रही है कि आर्म्स के साथ फोटो पोस्ट करने के पीछे क्या मकसद थे.
यह भी पढ़ें -दोस्त ने किया दोस्त पर हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ का वीडियो