कटिहार: बारसोई थाना इलाके से गेहूं के खेत से गर्भवती युवती का शव बरामदहोने से सनसनी फैल गई है. बता दें कि युवती का हाथ-पैर बंधा हुआ था. दरअसल, युवती गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. युवक ने शादी का झांसा देकर उसे फंसाया रहा. आरोप है कि जब युवती गर्भवती हुई तो वैलेंटाइन डे के दिन हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर हत्या कर दिया.
इसे भी पढ़ें:'फुल इज्जत' के चक्कर में फूटा तेज प्रताप का गुस्सा, 'अंकल' को ही सुना दी थी खरी-खोटी
प्रेमी ने की हत्या
युवती को गांव के ही एक युवक से प्रेम हो गया था. युवती का प्रेमी दिल्ली कमाने चला गया. जब परिजनों ने युवती पर शादी का दबाव डालने लगे तो युवती ने अपने प्रेमी से मिलने दिल्ली आने को कहा. युवती अपने प्रेमी से मिलने दिल्ली के लिये रवाना हुई तो, घर से स्टेशन पहुंचने के क्रम उसकी हत्या कर दी गई. वैलेंटाइन डे के दिन बीच रास्ते से युवती का शव गेहूं के खेत से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद की गई है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. मृतका के पिता ने बताया कि-
मेरी बेटी गांव के ही युवक से प्रेम करती थी. वह गांव के ही एक आदमी के साथ अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी. वहीं एक साजिश के तहत उसने रास्ते से हटाने के लिये युवती की गला दबाकर हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया.- मृतका का पिता
ये भी पढ़ें:पटना: दुष्कर्म के दोषी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, दूसरे को उम्रकैद
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.