कटिहारः नल का जल योजना के तहत लगाए जा रहे नलकूप की जगह को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
कटिहारः नल जल योजना के तहत लगाए जा रहे नलकूप की जगह को लेकर हिंसक झड़प, युवक घायल - Clash in katihar
घटना डंडखोरा थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला इलाके की है. जहां नल जल योजना के तहत लगाए जा रहे नलकूप की जगह को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डंडखोरा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला इलाके का है. जहां नल जल योजना के तहत नलकूप लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बानो बेगम के घर के पास नलकूप लगाना तय हुआ था. लेकिन जब नलकूल लगाया जाने लगा तो पड़ोसी ने इसका विरोध किया.
दो पक्षों में मारपीट
नलकूप लगाए जा रहे जगह को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी होने लगी. उनके परिजन भी वहां जुट गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग मारपीट करने लगे. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक गफ्फार नाम का युवक बुरी तरह जख्मी हो चुका था. विवाद के बाद योजना का काम भी रुक गया.