कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar) में उस समय कोहराममच गया जब अंतिम संस्कार के लिए गंगा नदी घाट पहुंचे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-सहरसा: काल बना ईंट भट्ठे के लिए खोदा गया गड्ढा, 5 बच्चों की डूबने से मौत
युवक की डूबने से मौत
जिले के मनिहारी गंगा नदी घाट पर अंतिम क्रिया कर्म में भाग लेने पहुंचे युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय सहायक थाना क्षेत्र के तेजाटोला इलाके के शिवमूर्ति सिंह के रूप में की गई है.
अंतिम क्रिया में शामिल होने आया था युवक
बताया जाता है कि पीड़ित शिवमूर्ति अपने पड़ोसी लक्खी सिंह की धर्मपत्नी की मौत के बाद उनके अंतिम क्रिया कर्म में शामिल होने मनिहारी गंगा नदी घाट आया था. शव जलाने के बाद नदी किनारे स्नान की परंपरा है. सभी नहा रहे थे, इसी दौरान असंतुलित होकर गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. जब तक आसपास के लोग मदद को पहुंचते तब तक वह पीड़ित गहरे पानी मे चला गया था.
ली जा रही गोताखोरों की मदद
मौके पर पहुंचे मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव की बरामदगी के लिये गोताखोरों को लगाया गया हैं और मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय में डूबने से 5 बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम