कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक तालाबमें शव (Dead Body Found In Pond) मिलने से समसनी फैल गई. हालांकि तालाब से मिले शव की पहचान कर ली गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मृत युवक का सालमारी थाने के चौकीदार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इसे भी पढ़ें:मधेपुरा: बंद बोरे में मिला एक महिला और दो बच्ची का शव, देखने उमड़ पड़ी भीड़
मामला सालमारी ओपी थाना (Salmari OP Police Station) क्षेत्र के घोरदह गांव (Ghordah Villege) का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश की एक दिन पूर्व सालमारी थाने के चौकीदार के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. उस समय तो राह गुजर रहे लोगों ने विवाद को खत्म करा दिया था. लेकिन इस विवाद के बाद से ही राजेश घर से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों ने राजेश के गायब होने का मामला थाने में दर्ज कराया. इसके साथ ही काफी खोजबीन भी की गई. लेकिन राजेश का कुछ पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें:झाड़ी में मिली अर्धनग्न महिला की लाश, आसपास बिखरी मिली टूटी चूड़ियां, पहले दरिंदगी फिर हत्या!
अगले दिन ग्रामीणों ने एक पोखर में शव पाया. शव मिलने के बाद आसापस के इलाके में सनसनी फैल गई. तालाब से मिले शव की पहचान राजेश के रूप में की गई. शव मिलने के बाद मृतक की मां रेखा देवी का कहना है कि राजेश को घर से बुलाकर हत्या कर शव पोखर फेंक दिया गया है.
घटना की सूचना पाकर बारसोई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है. जिसमें दो स्थानीय थाने के चौकीदार शामिल हैं.
'पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें स्थानीय थाने के दो चौकीदार भी शामिल हैं. जबकि दो अन्य शामिल हैं. पुलिस ने पूरे मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.'-प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई