बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश के संसाधनों पर गरीबों, किसानों और नौजवानों का हक- योगी - Bihar Elections 2020

चुनाव प्रचार के लिए कटिहार पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी उम्मीदवार तार किशोर प्रसाद के पक्ष वोट मांगा और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Nov 4, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 4:23 PM IST

कटिहारः तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कटिहार पहुंचे और यहां के राजेंद्र स्टेडियम में बीजेपी उम्मीदवार तार किशोर प्रसाद के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से तार किशोर प्रसाद को वोट देने का अपील की.

भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत
योगी ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा, 'बिहार में कोरोना महामारी के बीच चुनाव हो रहा है. जब तक कोरोना वायरस समाप्त नहीं हो जाता तब तक सावधानी बरतनी है. जब तक इसका वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक एहतियात ही इसके बचाव का एकमात्र उपाय है. बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी.

देखें वीडियो

'देश के संसाधनों पर गरीबों का हक'
आदित्यनाथ ने कहा, 'एक तरफ देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग खड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी समर्थित एनडीए के लोग खड़े हैं. जिनके कार्यकाल में प्रदेश और देश तरक्की के पथ पर आगे बढ़ रहा है. देश के बाहर भी हमारी ताकत बढ़ी है. एक समय था जब देश के संसाधनों पर कांग्रेस अपना हक समझती थी, लेकिन मोदी जी ने कहा देश के संसाधनों पर हक देश के गरीबों का, किसानों का, नौजवानों का है.'

योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
योगी ने आगे कहा, 'मोदीजी के शासन काल में देश के 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. 4 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दी गई. 8 करोड़ गरीब परिवार को गैस कनेक्शन दिया गया. 10 करोड़ लोगों को निशुल्क शौचालय उपलब्ध कराया गया. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6-6 हजार रुपये भेजे गए.' उन्होंने कहा, 'कटिहार में घुसपैठ की समस्या को प्रधानमंत्री ने दूर किया. यदि कोई घुसपैठ हमारी सीमा में घुसने की कोशिश करेगा तो उसे बाहर निकाला जाएगा. देश की सुरक्षा और सम्प्रभुता के साथ खिलवाड़ करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा. बता दें कि कटिहार में तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को आएगा.

Last Updated : Nov 4, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details